प्रशासन ने दुकानदारों से ढाई हजार रुपए का जुर्माना वसूला 

मुरैना ।  मुरैना जिले के पोरसा विकासखण्ड में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश का दिन था, इसके बावजूद भी कई दुकानें खुली पाई गई। जिन पर तहसीलदार पोरसा श्री राजकुमार नागोरिया ने तीन दुकानदारों की रसीदें काटी गई है और ढ़ाई हजार रुपए की वसूली गई। जो रेडक्रॉस मंे जमा कराई गई। तहसीलदार श्री नागौरिया एवं पटवारी संतोष सिंह तोमर ने शहर में खुली पाई गई दुकानों पर गुमास्ता कानून के तहत जुर्माना वसूला गया। जिसमें दिलीप गुप्ता बक्सा वाले की दुकान से प्रशासन ने एक हजार रूपये का जुर्माना तथा सत्यराम शिवहरे की किराने की दुकान से एक हजार रूपये का जुर्माना, मुकेश गुप्ता किराने वाले की दुकान से 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। जिसकी रसीद रेडक्रॉस सोसायटी में जमा की गई।